आइए जानते हैं की हैकर्स केसे किसी भी व्यक्ति का पासवर्ड पता करते हैं ।
आमतौर पर आज कल लोग अपने पासवर्ड एक ऐसे फॉर्मेट में रखते हैं । जो उनकी लाइफस्टाइल या व्यक्तिगत जानकारी से संबंधित हो । ये वर्ड कोड कुछ भी हो सकता हैं , अब आइए जानते हैं वो सीक्रेट कोड जिसे हम पासवर्ड कहते हैं उसे कोई हैकर कैसे जानने की कोशिश करता है । यह एक जटिल प्रक्रिया है हैकर्स इसे पासवर्ड क्रैकिंग कहते हैं । पासवर्ड क्रैकिंग जैसी प्रक्रिया करने के लिए हैकर को अपने टारगेट के बारे में पहले चरण में कुछ जानकारियां पता करना होती हैं । जिसे हम हैकर्स information gathering भी कहते हैं ।
Information gathering इस प्रक्रिया का पहला चरण हैं ।
इसके अंतर्गत टारगेट या विक्टिम के बारे में कुछ व्यक्तिगत जानकारियां इखट्टा की जाती हैं जिसकी मदत से हैकर एक wordlist तैयार करता हैं । इस wordlist के अंतर्गत निम्न जानकारियां एक TXT फॉर्मेट मैं एक file के रूप मैं बनाई जाती हैं जिससे हैकर निम्न जानकारियों के आधार पर एक table combination बनता हैं इसमें target से संबंधित ये जानकारियां होती हैं जो आमतौर पर 99% लोगो का पासवर्ड इसी के आधार पर वे बनाते हैं !
Word list content :
- Birthday
- Birth date
- Name
- Favorite person
- Favorite places
- Favorite food
- Phone number
- School name
- Number’s combination
- Hobbies
- Crush or lover name
- Wife or family member name
- Favorite book name
- Attitude or lifestyle
इसी विषय पर एक वर्ड लिस्ट बनाकर कोई भी हैकर आपके सोशल मीडिया पर एक साधारण ब्राउटफोर्स अटैक के जरिए आपकी निजी जानकारियां लीक या कर सकता हैं इससे आपके जीवन पर डिजिटल रूप से एक गंभीर समस्या जन्म ले सकती हैं।
इस सब से बचने के लिए अपने पासवर्ड इस फॉर्मेट मैं बनाना चाहिए।
A#16351.$name